जयपुरः गर्लफ्रेंड की नाराजगी के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने जहर खा लिया। जब घटना के बारे में उसके पिता को पता चला तो वह उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिता ने बेटे की गर्लफ्रेंड और उसके परिवार पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी देते एएसआई छुट्टन लाल ने बताया कि जगतपुरा के विश्वविद्यालय नगर निवासी संजय मीणा (31) पुत्र मोहनलाल ने बुधवार शाम (3 सितंबर) जहर खाया था। जयपुरिया हॉस्पिटल में उसी दिन देर रात मौत हो गई। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। कारोबारी के पिता मोहनलाल मीणा ने रिपोर्ट में बेटे की गर्लफ्रेंड पर दोस्ती कर झूठे प्रेमजाल में फंसाने परिवार के साथ ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि शादी के लिए दोनों परिवार में बात भी पक्की हो गई थी। इसके बाद वो लोग टालमटोल करने लगे। बेटा इस बात से परेशान था।
पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की। जांच में सामने आया कि प्रॉपर्टी कारोबारी पिछले 15 साल से एक लड़की से कॉन्टेक्ट में था। घरवालों के शादी का दबाव बनाने पर करीब 3 साल पहले ही परिवार को गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था। लड़की के घरवालों से मिलकर दोनों की शादी करना भी तय हो गया था।
प्रॉपर्टी कारोबारी के पिता का आरोप है कि गर्लफ्रेंड के पिता की ओर से मांगी गई मदद पूरी नहीं करने पर उन्होंने शादी के लिए टालमटोल करने लगे। पिछले करीब डेढ़ महीने से प्रॉपर्टी कारोबारी से उसकी गर्लफ्रेंड ने भी बातचीत करना बंद कर दिया था। प्रॉपर्टी कारोबारी बेटे के कहने पर उसका परिवार गर्लफ्रेंड के परिवार से माफी मांगने गए लेकिन उन्होंने बेज्जत कर घर से निकाल दिया था। गर्लफ्रेंड की नाराजगी से प्रॉपर्टी कारोबारी परेशान चल रहा था जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।