ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सुबह की शुरुआत स्वयंसेवियों ने प्रार्थना सभा से की ।इसके उपरांत एन एस एस गीत “उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनजीत सिंह मान ने स्वयंसेवियों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया । उन्होंने अपने सम्बोधन में इस पोर्टल के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि यह भारत सरकार का एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका मकसद युवाओं को उनकी क्षमताओं का विकास करने और विकसित भारत के निर्माण के लिए अवसर उपलब्ध कराना है. यह पोर्टल, युवाओं को रोज़गार के अवसर बढ़ाने और उनके कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है।
इसके बाद स्वयंसेवियों ने एन एस एस इकाई ऊना के द्वारा गोद लिये गाँव “भडोलियां खुर्द “ में नशे के ऊपर एक रैली निकाली।इसके बाद उन्होंने घर-घर जाकर साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर जानकारी दी और मंदिर परिसर में इसके ऊपर एक नुक्कड़ नाटक करके गाँव के लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी उपस्थित रहीं।