ऊना/सुशील पंडित: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत रोड सेफ्टी क्लब, अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा द्वारा सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यक्रम करवाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। समारोह मुख्य अतिथि कॉलेज के उपप्राचार्य प्रोफेसर रेखा शर्मा थे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के अवसर पर ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप डिस्कशन का विषय सड़क सुरक्षा के तरीके एवं चुनौतियां था। इस ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में पांच टीमों ने भाग लिया और प्रत्येक टीम में चार सदस्य थे। इस ग्रुप डिस्कशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल सोनी की टीम (ए टीम) ने प्राप्त किया, जिसमें गौरव निखिल, और वासु शर्मा थे। दूसरा स्थान सपना की टीम (ई टीम) ने प्राप्त किया,जिसमें सपना, परिक्षा, रीतिका और तमन्ना थी। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर कृष्ण चंद और डॉ. कुलदीप सिंह ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है, आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने के लिये इसे शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। सड़क हादसों और चोट के मामलों की संख्या को कम करने के साथ ही सावधान और सुरक्षित होने के लिये सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये सड़क सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसलिये, सभी को सख्ती से सड़क यातायात लाईटों के सभी नियमों, नियंत्रकों और चिन्हों का अनुसरण करना चाहिये।अनुसरण करना बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है।सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिये और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिये। इस अवसर पर रोवर के हेड प्रोफेसर अनु लखनपाल, प्रोफेसर शशि कंवर , प्रोफेसर निकिता गुप्ता, एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी, एनएसएस हैड बॉय तीक्ष्ण और एनएसएस हैड गर्ल सबिता और एनसीपी एनसीसी के अंडर ऑफिसर पायल ठाकुर, एलसीपीएल आरती, रिशु और पालक आदि मौजूद रहे।