ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सुबह की शुरुआत स्वयंसेवियों ने प्रार्थना सभा से की और विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार लद्दाखी ने शिरकत की ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके की गई । कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति पर एक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्य और भारतीय संस्कृति हमारे जीवन को दिशा देते हैं और हमें एक अच्छे इंसान बनाते हैं।नैतिक मूल्यों में सत्य, अहिंसा, और दया जैसे गुण शामिल हैं जो हमें अपने जीवन में अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में परिवार, समाज, और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को महत्व दिया जाता । आज के समय में नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति को शामिल करना बहुत जरूरी है ।
इसके बाद स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और फिर इसके ऊपर एक रैली निकाली गई । इस विषय के ऊपर छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरुक किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी व प्रो. मनजीत सिंह मान व डॉ मोनिका खन्ना उपस्थित रहे ।
