“उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत
ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सुबह की शुरुआत स्वयंसेवियों ने प्रार्थना सभा से की और फिर विभिन्न व्यायाम किये ।आज मुख्य वक्ता के रूप में एडवोकेट शिखा ने शिरकत की ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके की गई । इसके उपरांत एन एस एस गीत “उठें समाज के लिए उठें- उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने घरेलू हिंसा और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा एक गंभीर समस्या है जो महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन करती है और उनके जीवन को प्रभावित करती है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत जरूरी है।घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कानून में प्रावधान हैं, लेकिन इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अपनी आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ सके ।इसके बाद स्वयंसेवियों ने एन एस एस इकाई के द्वारा गोद लिए गाँव “ भडोलियां खुर्द “ में नशे के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीणों को जागरुक किया और वहाँ सफ़ाई अभियान चलाया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी व प्रो. मनजीत सिंह मान उपस्थित रहे ।