पटियालाः भावनीगढ़ के महावीर बस्ती में एक प्रोफेसर की पत्नी और बेटी ने जहरीली वस्तु निगल ली। इस घटना में महिला और 8 वर्षीय की बच्ची की मौत हो गई। मृतक महिला के जेठ जस्सी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें पता नहीं कि भाभी ने यह भयानक कदम क्यों उठाया है। इस घटना को लेकर परिवार सदमे में है। जेठ ने कहा कि भाभी उससे उम्र में काफी छोटी थी और उशका भाभई से रिश्ता हमेशा बेटियों जैसा था।
अगर वह किसी मानसिक परेशानी से जूझ रही होती तो वह उसे जरूर बताती। जिसके चलते शायद यह दुखद घटना न होती। जेठ ने काह कि परिवार ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की। घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों से उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई । इस घटना को लेकर परिवार में शोक की लहर छाई हुई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है।