नई दिल्ली: दिवाली और छठ के त्योहार पर घर लौटने वाले प्रवासी लोगों को हर साल की तरह इस बार भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। त्योहारी सीज़न के कारण ट्रेन में सीटें न मिलने की वजह से उन्हैं मजबूरी में निजी बसों और हवाई जहाज का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन इनके किराए में आसमान छूती बढ़ोतरी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
बता दें की रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने के बावजूद, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिसका फायदा उठाते हुए निजी बस ऑपरेटर और एयरलाइंस ने अपने किराए को भी बढ़ाना शुरू कर दिया है।
आम दिनों में दिल्ली से पटना जाने वाले हवाई जहाज का किराया 3000 से 4500 रुपये के बीच होता है, लेकिन दिवाली-छठ के दौरान यह किराया बढ़कर 12,000 तक पहुंच चुका है। अन्य शहरों के लिए भी किराए में इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई है। बस ऑपरेटर भी इस मौके का फायदा उठाकर दिल्ली से बिहार के लिए बस का किराया जो आम दिनों में 1600 से 2000 रुपये होता है, वह अब बढ़कर 3500 से 5000 तक पहुंच जाता है।