नई दिल्ली : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. बहन की सगाई एन्जॉय करने के लिए प्रियंका खास तौर पर अमेरिका से आई हैं. बता दें कि आज शाम को दिल्ली में ही परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की सगाई होने वाली है. बॉलीवुड और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां सगाई समारोह में शामिल होंगी.
दिल्ली के क्नॉट प्लेस के पास कपूरथला हाउस में यह सगाई समारोह होगा. प्रियंका चोपड़ा आज दिल्ली एयरपोर्ट पर अकेली नजर आईं. परिणीति और राघव की सगाई में प्रियंका के पति निक जोनास औरबेटी माल्ती मेरी चोपड़ा जोनास शामिल नहीं होंगे.
बॉलीवुड और पंजाबी स्टाइल में होने वाली इस सगाई समारोह में करीब 150 लोग शामिल होंगे जिनमें बॉलीवुड के कई सितारे भी होंगे. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर भी सगाई में शामिल हो सकते हैं. परिणीति की बेस्ट फ्रेंड और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी सगाई में शामिल होंगी. वहीं राघव चड्ढा की ओर से भी मेहमानों की खास लिस्ट तैयार की गई है. वीआईपी गेस्ट लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे.