कोटाः शहर में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है जहां, एक प्राइवेट स्कूल की वैन टायर फटने के कारण बोलेरो से टकराकर पलट गई। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कुछ बच्चे वैन के अंदर ही फंस गए। वहीं, कुछ वैन से 10 फीट दूर जाकर गिरे। इस दौरान रोड पर हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत सभी घायलों को उपजिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 4 गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है।
Read in English:
Two Students Killed, Over 10 Injured as School Van Overturns After Tyre Burst in Kota
जानकारी देते इटावा डीएसपी शुभम जोशी ने बताया कि वैन गुमानपुरा के स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस की थी जो गेता रोड पर टायर फटने से बोलेरो से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हॉस्पिटल में घायल 4th क्लास की स्टूडेंट पारुल और 10वीं में पढ़ने वाली तनु नागर की मौत हो गई। वहीं, 4 बच्चों को कोटा रेफर किया गया है। हादसे में शामिल वैन प्राइवेट नंबर की थी और स्कूल वैन के नियमों के अनुसार नहीं ऑपरेट हो रही थी।
वैन में 7 बच्चों की जगह थी, लेकिन इसमें 12 स्टूडेंट बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई बच्चे वैन से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। कुछ बच्चे अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। डीएसपी ने कहा कि वैन मालिक और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी। लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।