नई दिल्लीः अमेरिका के मेन राज्य विमान हादसा हुआ है। जहां बैंगर एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक निजी जेट क्रैश हो गया। दरअसल, अमेरिका में बर्फीले तूफान ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और इसी बीच मेन राज्य में विमान हादसा सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया है। बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 रविवार शाम 7:45 बजे के आसपास क्रैश हुआ था। विमान में सवार लोगों की हालत के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है।
FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस विमान में कुल 8 लोग में से 3 क्रू मेंबर और 5 यात्री शामिल थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सभी यात्रियों की हालत कैसी है। यह विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट था। बताया जा रहा है कि टेकऑफ से कुछ मिनट पहले कंट्रोल रूम और पायलट के बीच बातचीत में कम दृश्यता और बर्फ जमने की समस्या का जिक्र सुना गया था।
रनवे से उड़ान की अनुमति मिलने के करीब दो मिनट बाद कंट्रोलर की आवाज गूंजी- ‘सभी विमानों की आवाजाही रोक दी जाए।’ इसके बाद बताया गया कि ‘विमान उल्टा पड़ा है।’ इसके तुरंत बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को रनवे पर जाने की इजाजत है। बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक चौड़ी बॉडी वाला बिजनेस जेट है जिसे 9 से 11 यात्रियों के लिए बनाया गया है। aircharterservice.com के अनुसार, इसे 1980 में ‘वॉक-अबाउट केबिन’ वाले पहले प्राइवेट जेट के रूप में लॉन्च किया गया था और यह अभी भी एक लोकप्रिय चार्टर विकल्प बना हुआ है।
