नई दिल्ली : झारखंड के हजारीबाग में उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी हवलदार की हत्या कर फरार हो गया। कैदी शाहिद अंसारी का हजारीबाग शेख मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती था। मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान कैदी ने सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। जिसके फरार हो गया।
आरोपी पर को कुछ दिन पहले ही शाहिद अंसारी को धनबाद जेल से हजारीबाग सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। शाहिद अंसारी पर 2 मामलें धनबाद में चल रहा है। आरोपी पर धारा 341, 323, 354,356D, 306, रेप का मामला दर्ज है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने फरार कैदी को गिरफ्तार करने के लिए पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है।