जालंधरः Meharchand Polytechnical College Jalandhar के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को महार्षि यूनिवर्सिटी आफ इनफोर्समेंट एंड टेक्नोलॉजी नोएडा में 2023-2024 के लिए पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (PAAI) की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। जिसमें एमयूआईटी नोएडा के वाइस चांसलर डॉ. भाणु प्रताप सिंह ने भी शिरकत की। उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रो. ओपी शर्मा डॉयरेक्टर जनरल और डॉ. हर्षवर्धन सिंह फाउंडर चेयरमैन PAAI भी मौजूद थे।

इस प्रोग्राम में भारत भर से 101 प्रिंसिपल्स, डायरेक्टर और टीचर्स को सम्मानित किया गया है। प्लैटिनम जुबली साल में डॉ. जगरूप सिंह को यह अवार्ड मिलना गर्व की बात है। मेहरंचद कालेज को 70 साल पूरे होने की खुशी में यह जुबली समागम करवाया जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि उन्हें सबसे ज्य़ादा खुशी इस बात की है उनके साथ यह अवार्ड कालेज के पुराने विद्यार्थी डॉ. हरदीप सिंह को मिला है। जिन्होंने 1996 में फार्मेसी का डिप्लोमा किया था।