ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान ने राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है। स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए इस संस्थान को ₹2 लाख का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, रोगी देखभाल, और समुदाय सहभागिता में बेहतरीन प्रयासों के लिए दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत यह अवार्ड उन संस्थानों को दिया जाता है जो अस्पताल प्रबंधन, साफ-सफाई, हाइजीन, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन और रोगी संतुष्टि जैसे मापदंडों पर सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हैं।
इस उपलब्धि पर जन आरोग्य समिति के समस्त पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर जिला पार्षद सदस्य एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे कृष्ण पाल शर्मा ने सभी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि क्षेत्रवासियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साझा प्रयासों का प्रतिफल है। रायपुर मैदान का यह सम्मान न केवल जिला ऊना के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को भी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करेगा।