ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत पड़ते गांव दुलैहड स्थित मंदिर परिसर में पंजाब की महिला श्रद्धालु के साथ मंदिर के पुजारी द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। पुलिस ने महिला श्रद्धालु की शिकायत पर पुजारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि करीब दो सप्ताह पूर्व अपने पति और बेटे के साथ पूजा अर्चना के लिए मंदिर गई थीं। दोपहर के समय पुजारी हरभजन सिंह (काला बाबा) ने पति और बेटे को मंदिर के पीछे से आम लाने भेजा और खुद उसे पानी लाने के बहाने अपने कमरे में बुला लिया। आरोप है कि जैसे ही कमरे में पहुंची, तो पुजारी ने जबरदस्ती पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। जब विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया ताकि वह शोर न मचा सके। इसी दौरान मोटरसाइकिल की आवाज सुनकर आरोपी ने उसे छोड़ा।
पीड़ित महिला ने कहा कि इस घटना की जानकारी उसने अपने पति, बेटे और मंदिर में विराजमान मुख्य संत को दी। दो दिन बाद पंचायत प्रधान और अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी पुजारी ने लिखित माफीनामा भी दिया। इसके बावजूद जब मंदिर से लौटने लगी, तो पुजारी ने दोबारा उसके पास आकर मेरी ही रहने की बात बोली। आरोप है कि बीते रविवार को जब सैकड़ों की संख्या में संगत मंदिर पहुंची, तब भी पुजारी ने मुख्य संत और संगत के सामने बदसलूकी की। वहीं अब महिला ने टाहलीवाल पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पुजारी के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना टाहलीबाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।