घर दहलीज पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैप का आयोजन सरकार की दूरदर्शी पहल: विजय डोगरा
ऊना/सुशील पंडित: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना एवं हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला के सहयोग से सनराइज एन जी ओ द्वारा गांव पंचायत सिंगा तहसील हरोली में एकीकृत स्वास्थ्य जागरूकता जांच अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया । इस जांच शिविर में ग्राम सिंगा व अन्य आस-पास के क्षे़त्रों के आम जनमानस ने बढ- चढकर हिस्सा लिया व निःशुल्क जांच व दवाईयों के लिए सभी ग्रामीण वासियों ने अपनी खुशी जाहिर की।
इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोेग ऊना के माननीय सदस्य विजय डोगरा अधिवक्त्ता ने शिरकत की। उन्होने लोगो को हिमाचल सरकार की स्वास्थ्य संबंधी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्होने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला तथा सनराइज एन. जी. ओ, उपस्थित चिकित्सकों ,एन जी ओ के प्रतिनिधियों ,स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व उपस्थित प्रतिभागियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी तथा महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए धन्यवाद भी किया ।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने घर दहलीज पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व ग्रामीणों की जांच के लिए इस तरह के निःशुल्क कैप आयोजित करने की वचनबद्धता को निभाया है । उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिह सुक्खु व उप- मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अथक प्रयासों से आम जनमानस के लिए उक्त सुविधाए प्रदान की जा रही है।
उन्होने जिला के मुख्य चकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल ठाुकर, खण्ड चकित्सा अधिकारी हरोली व उपस्थित इलाके के सुझवान नागरिक, सनराइज एन. जी. ओ के सचिव महेन्द्र पाल डोगरा , प्रधान अजीत बाबा , सचिव ग्राम पंचायत स्नेह लता व पत्रकार बन्धुओं समेत सभी का इस कैप के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
डोगरा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तरीय राज्य अनुसूचित जाति आयोेग का कार्यलय हमारे जिले में खोल कर दलितों व वंचितों के हितों की रक्षा करने के लिए वड़ी सौगात दी है । उन्होने दलित वर्ग तक कार्य योजनाएं पहुंचाने के लिए इस कार्यालय को स्थापित किया है ।
संस्था के सचिव महेन्द्र डोगरा ने बताया कि इस शिविर में 270 के करीब स्थानीय नागरिकों ने इस स्वास्थ्य कैप का लाभ उठाया व इस शिविर में रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, क्षयरोग, एच्आईवी, हेपेटाइटिस बी, सी यौन संचारित रोग, मधुमेह की जांच की गई । इसके इलावा अन्य संवेदनशील बीमारियों की जांच के लिए जिला हस्पताल के लिए रैफर किया गया।स्थानीय लोगों ने इस जांच कैप के आयोजन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना व संस्था को धन्यवाद किया।