पटनाः जिले के दीघा के मीनार घाट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां कार गंगा नदी में जा घुसी। ड्राइवर ने ब्रेक के बदले गलती से एक्सीलेटर दबा दिया जिससे कार गंगा नदी में गिर गई। कार गंगा नदी में घाट से दूर जाने लगा। उस कार में वकील आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ सवार थे। कार को डूबता देख मोटरबोट चालक राहुल और अंशू मदद के लिए आगे आए। मोटरबोट और लाइफ जैकेट की मदद से पति-पत्नी को कार से बाहर निकाला। कार डूब रही थी। रात अधिक होने के कारण कारण को बाहर नहीं निकाला जा सका था।
बताया जाता है कि आदित्य प्रकाश अपनी नयी होंडा सिटी कार से पत्नी को लेकर गंगा पथ पर घूमने गए थे। कार आदित्य चला रहे थे। पत्नी पिछली सीट पर थी। कार अचानक मीनार घाट की ओर लुढ़कने लगी। रोकने के लिए आनन-फानन में आदित्य ने ब्रेक के बदले गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार तेजी से गंगा में चली गई। दोनों कार में ही बंद थे। शीशा बंद रहने के कारण कार तैरता रहा। इसी बीच नाविक की नजर पड़ी तो दंपति को बाहर खींच लिया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कार गंगा में डूब गई।