नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक अहम दावा किया है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में चल रहे युद्ध को जल्द खत्म कर देंगे। ट्रंप ने यह बात मलेशिया में हो रहे कंबोडिया-थाईलैंड शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह के दौरान कही है। ट्रंप ने कहा कि – जैसे कि आप जानते हैं कि मेरी सरकार ने सिर्फ आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं। हम हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं। अब सिर्फ एक बचा है पाकिस्तान और अफगानिस्तान का लेकिन उसको भी मैं बहुत जल्द सुलझा दूंगा। उन्होने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हाल ही में झड़पें शुरु हुई है लेकिन वे दोनों देशों के नेताओं को जानते हैं और भरोसा है कि मामला जल्द सुलझ जाएगा। अपने भाषण में अंत में ट्रंप ने दावा किया है कि उनके प्रशासन ने जो किया है वैसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि बाकी राष्ट्रपति युद्ध करते हैं और हम उन्हें खत्म करते हैं यही फर्क है।
इस वजह से बढ़ रहा पाकिस्तान-अफगानिस्तान में तनाव
हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा पर झड़पें बढ़ गई है। यह 2,611 किलोमीटर लंबी सीमा ब्रिटिश हुकूमत के समय तय की गई थी। जिसको अफगानिस्तान ने कभी औपचारिक रुप से मान्यता नहीं दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और फाइटर जेट्स के साथ हमले किए हैं वहीं तालिबान लड़ाकों ने कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है।
अमेरिका ने समझौते में निभाया अहम रोल
ट्रंप समारोह में कंबोडिया और थाईलैंड के बीच में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि – हमने वो कर दिखाया जो लोग कहते थे असंभव है। इस एक समझौते से ही लाखों लोगों की जान बच पाई है। यह दक्षिण-पूर्व एशिया के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं की साहसिक पहल की सराहना की और कहा है कि अमेरिका ने इस समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
दोनों देशों के बीच हुई थी झड़प
ट्रंप ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पें हुई थी परंतु अमेरिका के हस्तक्षेप करने के बाद हिंसा रुक गई। उन्होंने कहा कि मैं उस समय स्कॉटलैंड में था और पूरा दिन फोन पर दोनों नेताओं के साथ बात करता रहा। यह अविश्वसनीय था कि सब कुछ इतनी जल्दी सुलझ गया। शांति संधि के साथ ही ट्रंप ने यह घोषणा भी की है कि अमेरिका ने कंबोडिया के साथ व्यापारिक समझौता और थाईलैंड के साथ क्रिटिकल मिनरल्स पर करार किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साथ तब तक मजबूत व्यापारिक संबंध रखेगा जब तक वे शांति बनाए रखेंगे।