नई दिल्ली: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। प्रेमानंद महाराज को एक युवक के द्वारा फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी गई है। शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको धमकी दी है। पोस्ट में उसने लिखा कि – यदि वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और इस पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाला युवक प्रेमानंद महाराज जी के हाल ही में दिए बयान से नाराज हो गया है। इसमें उन्होंने समाज में नैतिक जीवन और मर्यादित आचरण की बात कही थी। प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने प्रवचन के दौरान युवाओं को गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रैंड कल्चर से दूर रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे रिश्ते आज के समाज को खोखला बना रहे हैं और युवाओं को अपने जीवन में संयम और नैतिकता लेकर आनी चाहिए। उन्होंने लड़कियों से भी अपील की थी वो खुद को सिर्फ प्रेम संबंधों तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने जीवन को ऊंचे उद्देश्यों के लिए समर्पित कर दें। इस बयान पर कुछ लोग उनके समर्थन में नजर आए थे तो कुछ युवाओं ने इस व्यक्तिगत टिप्पणी मानते हुए इसका विरोध शुरु कर दिया था।
साधु संतों का अपमान नहीं सहेंगे
प्रेमानंद महाराज को धमकी मिलने की बात सामने आने पर हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में गहरा आक्रोश है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ने बाबा की ओर आंख उठाकर भी देखा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि हम अपनी छाती पर गोली खाने के लिए तैयार हैं परंतु साधु-संतों का अपमान बिल्कुल भी नहीं सहेंगे।
सख्त कार्रवाई की मांग
धमकी मिलने पर अब सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने सरकार से इस पर बड़ी कार्रवाई की मांग की है। महंत रामदास जी ने इस मामले पर कहा है कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा हमारी संस्कृत का मूल है जो भी संत प्रेमानंद के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक बातें कहेगा तो उसको साधु समाज नहीं बख्शेगा। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है परंतु संत समाज की नजर अब सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।