करनाल – जिले के चौगामा गांव में एक गर्भवती महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला 5 माह की गर्भवती थी। मृतका की पहचान ममता के तौर पर हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है। मृतका की मां रामरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी ममता की शादी सन 2014 में चौगामा गांव के राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुई थी।
रामरती ने आरोप लगाते हुए कहा कि दामाद मेरी बेटी से मारपीट किया करता था। मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी मारपीट व झगड़े के कारण कई बार मायके घर आ जाती थी। 29 अगस्त को घर से ही ससुराल आई थी। ममता की सास शान्ति देवी, नन्द कृष्णा, सन्तोष, मुन्नी और जेठ कृष्ण, जेठानी सभी उसे परेशान करते थे, मेरी बेटी के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम भी बुला ली। पुलिस को शव गली में चारपाई पर रखा हुआ मिला था।
ममता के परिजन विनोद और सुरेंद्र का कहना है कि ससुराल पक्ष झूठी बातें बनाकर हमें गुमराह करने का काम कर रहा है। बेटी की सास कहती है कि हमें वह टॉयलेट में पड़ी हुई मिली और इसकी गर्दन पर टॉयलेट में पड़ी ईंट लग गई, विवाहिता नीचे गिर गई थी और हमें बेहोश मिली। जबकि ससुराल वाले झूठ बोल रहे है। अगर वह नीचे गिरती और उसे ईंट लगती तो गर्दन पर चोट का निशान होता, लेकिन उसके गले पर निशान ऐसे है, जैसे गला घोंटकर हत्या की गई हो।
