दशरथ और कैकेई संवाद पर पंडाल हुआ भावुक
ऊना/सुशील पंडित:उपमंडल बंगाणा के श्री राम नाटक क्लब हटली में चल रहे शुद्ध रामायण मंचन के अंतर्गत चतुर्थ नवरात्रे पर शुक्रवार की रात प्रभु श्री राम जी को 14 वर्षों का वनवास मिलने का भावुक प्रसंग मंचित किया गया। मंच पर महारानी कैकेई और महाराजा दशरथ के संवाद ने पंडाल को भावुक कर दिया। मंचन के अनुसार महारानी कैकेई ने दशरथ से दो वरदान मांगे, पहले में अपने पुत्र भरत को अयोध्या का राजतिलक और दूसरे में प्रभु श्री राम जी को 14 वर्षों का वनवास। यह दृश्य जैसे ही मंच पर साकार हुआ, दर्शकों ने खड़े होकर तालियों और जयकारों से अभिनंदन किया। इसके पूर्व नारद,श्री राम और लक्ष्मण का संवाद प्रस्तुत किया गया, जिस पर पंडाल गूंज उठा और दर्शकों ने मंच कलाकारों की अदाकारी की सराहना की। कलाकारों ने भावनाओं को इतनी सुंदरता से अभिव्यक्त किया कि दर्शक क्षणभर के लिए स्वयं उस युग में खो गए।
हटली क्लब का यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए आस्था और संस्कृति का संगम बन गया है, जो समाज में धार्मिक मूल्यों को जीवित रखने का प्रेरणादायक प्रयास है। बही हर दिन क्लब हटली में श्री रामायण से संबंधित एक दर्जन इनाम निकाले जाते हैं। श्री राम की भूमिका में अवनीश सोनी ,लक्ष्मण की भूमिका में दिनेश खत्री सीता की भूमिका में तरुण कौशल ,दशरथ की भूमिका में संजय सोनी ,कैकेई की भूमिका में प्रवक्ता विवेक शील शर्मा,कौशल्या की भूमिका में राज कुमार धीमान, सुमित्रा की भूमिका में समर धीमान,मंत्री की भूमिका में अमन शर्मा ,शुभम् शर्मा,कुलदीप शर्मा ,अजमेर सिंह कुटलैहड़िया,कमलदेव शास्री,नारद की भूमिका में सुरेन्द्र राणा,सुरेश शर्मा,किशन देव शर्मा,ओम प्रकाश सोनी, राहुल शर्मा,विवेक शर्मा सोनू, ओम राणा,बबीता साईं,नीलम सोनी,पंकज धीमान,साहिल राणा, अरमान,अंकुश सोनी,सुशील खत्री आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।