ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में वाणिज्य विभाग के मैनेजमेंट क्लब ने शैक्षणिक सत्र के अन्तिम चरण में बीकॉम तृतीया वर्ष के विद्यार्थियों के लिए पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम श्रुति , द्वितीय संजना धीमान , तृतीया रोहित और पलक शर्मा व अभिनंद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । इसके अतिरिक मैनेजमेंट क्लब ने इस सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया, जिसमें करियर परामर्श ( प्रो. रशपाल) , आपदा प्रबंधन ( डॉ. वरुण), और मानसिक स्वास्थ्य ( डॉ. रुचि शर्मा ) विषयों पर लेक्चर द्वारा मार्गदर्शन किया गया व तीनों स्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्विज आयोजित किया गया ।
इस सप्ताह कमजोर विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाओं का भी आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा मैनेजमेंट क्लब को इस प्रकार की गतिविधियो का आयोजन करने के लिए बधाई दी। मैनेजमेंट क्लब के संयोजक डॉ. रुचि शर्मा ने क्लब के अन्य सदस्यों डॉ. गगनदीप , डॉ. अलका रानी व प्रो. परवीन सैनी का धन्यवाद किया व प्रिंसिपल डॉ. मीता शर्मा का प्रोत्साहन के लिए आभार प्रकट किया ।