ऊना/सुशील पंडित:राजकीय महाविद्यालय ऊना में सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वावधान में पावरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके प्रस्तुति कौशल को निखारना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता अशोक कुमार, आर.टी.ओ., ऊना रहे, जबकि गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में डॉ. संजय वर्मा उपस्थित थे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा के मार्गदर्शन में तथा विद्यार्थियों की पहल को प्रोत्साहित करते हुए आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन क्लब समन्वयक डॉ. मोनिका खन्ना तथा क्लब सदस्यों डॉ. गगनदीप, करण कुमार, डॉ. मोनिका ठाकुर, डॉ. शिवानी भगत और प्रो. अनु के सहयोग से किया गया। इस दौरान निरीक्षक (Observer) के रूप में डॉ. रूचि शर्मा तथा निर्णायक मंडल (Judges) के रूप में डॉ. श्वेता शर्मा, प्रो. संजय शर्मा और प्रो. यशपौल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रभावी संदेश दिया।
विजेताओं को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, जो छात्रों एवं समाज में सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। विजेताओं की घोषणा इस प्रकार की गई: प्रथम पुरस्कार – जिया सिंह (बीकॉम प्रथम वर्ष), द्वितीय पुरस्कार – ईशा ठाकुर (बीकॉम द्वितीय वर्ष) तथा तृतीय पुरस्कार – मेहक ठाकुर (बीसीए द्वितीय वर्ष)।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल एवं सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया गया। यह प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके कौशल को प्रोत्साहित करने में पूर्णतः सफल रही।