चंडीगढ़ः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज पंजाब के कई जिलों में तेज हवाओं के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं। इसके बाद 13 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। 14 अगस्त को मानसून फिर सक्रिय होगा और हिमाचल के साथ लगते जिलों में जोरदार वर्षा हो सकती है। बीते दिन कुछ जिलों में ही हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद राज्य के औसतन तापमान में हल्की कमी आई है।
Read In English:-
Punjab Weather Update: Rain Likely in Several Punjab Districts Today; Yellow Alert Issued
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार अधिकतम तापमान में आज औसतन 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि यह राज्य में सामान्य के करीब है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 35.4 डिग्री, लुधियाना में 33.0 डिग्री, पटियाला में 31.8 डिग्री, गुरदासपुर में 33.5 डिग्री और बठिंडा में में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के आंकड़ों में, लुधियाना में 1.2 मिमी, पटियाला में 0.5 मिमी, होशियारपुर में 0.5 मिमी और अन्य स्थानों पर मामूली या कोई बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार आज पंजाब के कुछ उत्तरी और मध्य जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 से 13 अगस्त तक पूरे राज्य में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है और किसी भी जिले के लिए चेतावनी नहीं है। वहीं 14 अगस्त से दोबारा से राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि 14 अगस्त तक मानसून सुस्त रहने के बाद दोबारा से सक्रिय दिखेगा।