लखनऊः ठग और शातिर बदमाश हमेशा अलग-अलग तरीकों से भोले-भाले लोगों को ठगने की योजनाएं बनाते ही रहते हैं। ताजा मामला लखनऊ के सरोजनीनगर से सामने आया है जहां, पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को सेना का कैप्टन बताकर महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता था और उनसे लाखों की ठगी करता था। एक महिला को जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी असलियत सबसे सामने लाई।
जानकारी देते हुए DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी उड़ीसा के बालेचर का रहने वाला है। उसका नाम हैदर अली बेग है। आरोपी युवक को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गहरू गांव के पास से पकड़ा गया। आरोपी हार्तिक पुत्र सीनू बैगलोनित के नाम से फर्जी कागजात बनवाकर लखनऊ में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से आर्मी मेडिकल कोर की बैज लगी वर्दी, चैंपियन फोर्स की वर्दी के 3-स्टार बरामद किए हैं। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी आर्मी कैंटीन का कार्ड भी बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी कि महिला का पति शराब पीने के आदी था तथा अक्सर उससे मारपीट करता था जिसके चलते उन दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। इसी बीच महिला की इंस्टाग्राम पर हार्तिक से मुलाकात हुई।
दोनों के बीच शादी तक बात आने के बाद हार्तिक महिला के घर भी आने-जाने लगा। खुद को हिंदू बताने वाला आरोपी महिला से फिजिकल रिलेशन बनाता रहा और महिला को शादी का झांसा देकर धीरे-धीरे हार्तिक ने महिला से जेवर ले लिए। फिर उनको बेच दिया और करीब 4.5 लाख रुपए अपने पास रख लिए। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने मुकदमा दर्ज करवाया था।
DCP ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर युवतियों से दोस्ती कर नजदीकियां बढ़ाता था। वर्दी पहनकर खुद को आर्मी का जवान बताता था और महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उनका यौन शोषण करता था और उनका विश्वास जीतकर नकदी व जेवर ऐंठ लेता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसने कई युवकों को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपए ठगे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।