जालंधर (Ens) : शहर के मशहूर Hotel Park Plaza में Pollution Board द्वारा दबिश देने की खबर सामने आई है। यह कार्रवाई बोर्ड के हेड ऑफिस के अफसरों की देख रेख में हुई है। जिसकी पुष्टि जालंधर पॉल्यूशन बोर्ड के अफसर हरपाल सिंह ने की है।
पॉल्यूशन बोर्ड की इस कार्रवाई से होटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह कार्रवाई किसी शिकायत या रुटीन के तौर पर हुई है इसकी जानकारी अभी पॉल्यूशन बोर्ड ने सांझा नहीं की है। उधर होटल मैनेजमेंट भी इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए हुए है।
कुछ दिन पहले भी इसी होटल की वैलेट पार्किंग में मोबाइल चोरी को लेकर हंगामा हुआ था। जब गौतम नाम के व्यक्ति ने कार पार्किंग के कर्मचारी को पार्क करने के लिए दी थी। 15-20 मिनट बाद जब वह गाड़ी से मोबाइल लेने के लिए गया तो मोबाइल गायब था।
पार्किंग स्टाफ के कर्मचारियों ने मोबाइल के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से मना कर दिया। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया था।