बंगाणा/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, बंगाणा में आज राजनीति विज्ञान सोसाइटी कार्यकारिणी एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन बड़े उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की।
राजनीति विज्ञान सोसाइटी की नवगठित कार्यकारिणी में बीए फाइनल ईयर की छात्रा अंकिता मनकोटिया को प्रधान चुना गया, जबकि सेकंड ईयर की तनु ठाकुर को उपप्रधान नियुक्त किया गया। वैदेही शर्मा को महासचिव, अभिषेक शर्मा को कोषाध्यक्ष, फर्स्ट ईयर की दिया शर्मा को सह सचिव, और अमित शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी तरह, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सेकंड ईयर के छात्र दिव्यांशु शर्मा को अध्यक्ष, तनवी को उपाध्यक्ष, पायल शर्मा को महासचिव, शगुन को सह सचिव, और वरुण को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनसे महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सोसायटी क्लब न केवल छात्रों के नेतृत्व कौशल को निखारते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी जागरूक बनाते हैं। कार्यक्रम का समापन उत्साह और प्रेरणा के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने भविष्य में सकारात्मक योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।