नई दिल्लीः दिल्ली में जन्माष्टमी के अरेंजमेंट में लापरवाही को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कई पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर SBK सिंह आज आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कान टेम्पल का जायजा लेने पहुंच गए थे।
जहां कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से नदारद मिले, जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि अभी आठ लोगों को सस्पेंड किया गया है, लेकिन और भी कई लोग नदारद मिले थे, उनका कारण वेरिफाई करके कार्रवाई की जाएगी। सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी भी शामिल है। हालांकि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।