हरियाणा : फरीदाबाद में आरोपी के परिवार के सदस्यों और गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान हमला किया गया। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों का गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना तब हुई जब पुलिस टीम वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी सलीम उर्फ सल्ली को गिरफ्तार करने के लिए नूंह जिले के जमालगढ़ गांव पहुंची थी। एएसआई समसुद्दीन की शिकायत के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम एक निजी कार में लेकर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में एक पिकअफ जीप ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
वहीं, जब टीम दोपहर करीब 2 बजे आदराव चौक, जमालगढ़ पहुंची, तो सड़क के किनारे खड़े करीब 20 व्यक्तियों और एक महिला ने उनके वाहन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। फिलहाल मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत 20 व्यक्तियों सहित एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।