पंचकूलाः शहर में पशु क्रूरता के एक गंभीर मामले में चंडी मंदिर थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब स्थानीय निवासी ने पुलिस को शिकायत दी कि इलाके में एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर उसे दफना दिया गया है। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
पशु क्रूरता करने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 2 आ*रोपी गिरफ्तार #punjabnews #encounternews #viral #dogs pic.twitter.com/x9MNvzZDs6
— Encounter India (@Encounter_India) December 11, 2025
जांच के दौरान पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हाथ लगी, जिसमें दो युवक कुत्ते को ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। फुटेज में दर्ज इन तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने न सिर्फ कुत्ते को मारकर दफनाया, बल्कि इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बेहद अमानवीय है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ जारी है, जबकि पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी और आरोपियों को पकड़वाने वाले लोगों ने भी आरोपियों का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें वह कह रहे हैं कि यह उन्होंने किसी के कहने पर किया था, क्योंकि कुत्ते ने उनको काटा था जिसके लिए वह कुत्ते को पकड़ने आए थे, लेकिन वह गलती से मर गया।
पुलिस ने कहा कि सबूतों के आधार पर जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।