पंचकूला: ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पिंजौर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान सूरजपुर ट्रैफिक चौकी प्रभारी एसएचओ अभिषेक के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 30 ऑफलाइन चालान काटे और 12 वाहनों को इंपाउंड भी किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक थार गाड़ी भी रोकी। इस थार गाड़ी पर अवैध ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। मौके पर ही ब्लैक फिल्म उतरवाकर वाहन चालक के खिलाफ चालान किया गया।
इसके अलावा दो बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान किए गए। इनमें से एक बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड भी किया गया। एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पंचकूला पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने वाहन चालकों को भी सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फिल्म, तेज आवाज वाले साइलेंसर और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट चलने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।