ब्लाइंड मर्डर सुलझाए, चिट्ठा, खनन,शराब माफियों को पकड़कर पाई इंस्पेक्टर की पदोन्नति
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहित चौधरी को पदोन्नत कर पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है। इंस्पेक्टर रोहित चौधरी ने अपने कार्यकाल में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनकी बदौलत उन्हें यह सम्मान मिला है।
थाना बंगाणा में तैनाती के दौरान सब इंस्पेक्टर रोहित चौधरी ने आधा दर्जन से अधिक ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाकर पुलिस विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई। जटिल से जटिल मामलों को वैज्ञानिक तरीकों से सुलझाने में उनकी दक्षता और तत्परता की प्रशंसा उच्च अधिकारियों ने भी की है। इसके अलावा उन्होंने शराब, खनन और चिट्टा (नशा) माफिया के खिलाफ जोरदार अभियान चलाकर उपमंडल बंगाणा में अपराधियों की कमर तोड़ दी। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने दर्जनों चिट्टा तस्करी के मामलों में सफल कार्रवाई करते हुए कई माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इन अभियानों के कारण क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और सम्मान और गहरा हुआ।
इंस्पेक्टर रोहित चौधरी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य समाज को शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण देना है। उन्होंने कहा कि माफिया चाहे किसी भी रूप में हों, उनसे कोई समझौता नहीं होगा। जनता का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पुलिस आपकी दोस्त है, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उनकी कार्यशैली और सख्त लेकिन संवेदनशील रवैये ने न केवल अपराध नियंत्रण में मदद की है, बल्कि लोगों में पुलिस के प्रति नई सोच भी विकसित की है। उनकी यह पदोन्नति पुलिस विभाग में मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी का प्रतीक मानी जा रही है।