ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना चिंतपूर्णी के मुलाजिमों ने 35 पेटी शराब सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर शाम राजेश कुमार आईओ पुलिस थाना चिन्तपूर्णी अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर निकले थे तो गांव नारी में निखिल कुमार पुत्र विजय कुमार गांव नारी तह0 अम्ब के कब्जे से 35 पेटियां शराब देसी मार्का वीआरवी संतरा बरामद की। वहीं पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना चिंतपूर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।