आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां एक महिला ने पुलिस के साथ ही मारपीट और बुरा व्यवहार किया है। यह घटना उस समय हुई जब एक महिला अपनी पुरानी शिकायत को लेकर थाने में पहुंची। इस दौरान देखते ही देखते थाना जंग का मैदान बन गया। दरअसल, पुलिस की मानें तो यह मामला सितंबर 2024 का है। इस दौरान महिला ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, इस पर जनवरी 2025 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई थी, परंतु इसके बाद भी वो थाने में हंगामा करने पहुंची और पुलिसवालों के साथ भिड़ गई। वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि महिला थाने के अंदर एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ बहस रही है।
इसके बाद वो हाथ उठाकर गुस्से में बातें करती है। पुलिसकर्मी उसको शांत करवाने की कोशिश भी करते हैं। महिला ने पहले थाना प्रभारी के साथ बुरा व्यवहार किया। इसके बाद उसने सब-इंस्पेक्टर के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी। इस मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। उनका यह कहना है कि महिला ने जानबूझकर हंगामा किया और फिर उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।
इस वीडियो में वो झूठी छेड़खानी और मारपीट के आरोप लगाती हुई दिख रही है ताकि आगरा की पुलिस बदनाम हो जाए। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर वो इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या करने की भी बात कहती है। एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें महिला के द्वारा चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। उसका कहना है कि थाने में बंद करके उसके साथ मारपीट हुई और कपड़े फाड़ दिए। महिला का कहना है कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं सुसाइड कर लूंगी।
पुलिस की मानें तो महिला ने सितंबर 2024 में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसकी जांच के बाद जनवरी 2025 में मामला बंद कर लिया था परंतु महिला फिर से थाने में आई और उसने अपनी शिकायत दोबारा से खोलने की मांग की। जब पुलिस ने उसको समझाया तो वो गुस्सा हो गई और उसने थाने में ही हंगामा शुरु कर दिया।
उस महिला ने पहले महिला पुलिस को धक्का दिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरु हो गई। फिर महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसका कहना है कि पुलिस ने उसके साथ जानबूझकर यह सब किया है हालांकि मामले में एसीपी का भी बयान आया है। एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय का कहना है कि वायरल वीडियो में महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हो रही है।
इस पूरी घटना पर अगर बात करें तो इसमें महिला के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बुरा व्यवहार हुआ है। वीडियो में महिला एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बाल पकड़कर मारपीट करती हुई भी दिख रही है। वहीं बाकी के पुलिसकर्मी उसको बचाते हुए दिख रहे हैं।