बटाला : गांव मीका में 9-10 अगस्त की मध्य रात्रि हुए अंधे दोहरो हत्याकांड को पुलिस थाना घुमान ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार दंपति की हत्या का कारण मृतक पूर्व बीएसएफ जवान लश्कर सिंह ने प्रम विवाह करने वाली अपनी ही बेटी और दामाद की हत्या के लिए सुपारी दी थी और आरोपितों ने न तो पैसे लश्कर सिंह को लौटाए और न ही लश्कर सिंह की बेटी और दामाद की हत्या की थी।
जिस कारण लश्कर सिंह और आरोपितों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 3 अरोपितों को नामजद कर दो अरोपित सरवण सिंह उर्फ सम्मा वासी गांव मंड, बलराज सिंह उर्फ बाजा वासी दकोहा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी .32 बोर रिवाल्वर और 30 गोलियां बरामद की है।