ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के पुलिस मुलाजिमों ने वट्ट कलां गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब पकड़ी है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
बीती देर शाम टाहलीबाल पुलिस थाना के एएसआई हरीश सैन अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश कुमार(40) पुत्र दलीप चन्द निवासी बट्ट कलां तह0 हरोली के रिहायशी मकान से नौ बोतल शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग पकड़ी गई। वहीं पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।