ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस थाना सदर ने दो अलग-अलग मामलों में 186 बोतल अवैध शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, अधिकारी पुलिस चौकी शहर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गांव अप्पर अरनियाला में रजत कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव टक्का, हाल किरायेदार रिहायशी मकान दलजीत कौर निवासी गांव अप्पर अरनियाला की तलाशी लेने पर 138 बोतलें देसी शराब मार्का वीआरवी संतरा बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार अधिकारी पुलिस चौकी शहर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने पुराना होशियारपुर रोड़ गांव लाल सिंगी में यातायात चैकिंग डयूटी पर थे तो बाइक संख्या (एचपी 20 एच 9574 ) को जांच के लिए रोका तो उस से 48 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई। आरोपित की पहचान योगेश कुमार(29) पुत्र बाल कृष्ण निवासी टक्का हाल किरायेदार दलजीत कौर अप्पर अरनियाला तह0 व जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।