ऊना/ सुशील पंडित: बीती देर रात के समय उप निरीक्षक विनोद कुमार अधिकारी पुलिस चोकी पंडोगा पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जैजों मोड में हरिकृष्ण गांव लोअर भदसाली की हलवाई की दुकान में तलाशी के दौरान 12 बोतल देसी शराब संतरा बरामद की गई।
इस सन्दर्भ में हरिकृष्ण के खिलाफ एक्साइज एक्ट कि विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।