बठिंडा: पंजाब सरकार द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मोड़ मंडी क्षेत्र में नशा तस्कर बूटा सिंह द्वारा नशे के धंधे से अर्जित पैसों से बनाई गई हवेली को पुलिस ने सील कर दिया है। हवेली की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है और यह बूटा सिंह के घरवालों के नाम पर थी।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हवेली के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया जिसमें संपत्ति को सील किए जाने की जानकारी दी गई। डीएसपी मोड़ मंडी ने बताया कि बूटा सिंह लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त था और नशे से कमाई गई रकम से यह आलीशान हवेली बनवाई गई थी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।