जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्चे को बरामद किया है। दरअसल, बीते दिन रामामंडी के पास से किडनैपिंग मामले में पुलिस ने 24 घंटे में 3 माह के बच्चे को बरामद किया था। जिसके बाद आज लापता हुई नाबालिग लड़की को बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना 7 की पुलिस को शिकायत मिली थी कि 11 वर्षीय बच्ची लापता हुई है।
जिसके बाद पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर एफआईआर नंबर 153 के अधीन 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर अलग अलग टीमें तैयार करते बच्ची की तालाश शुरू की गई। इस दौरान उनकी टीम को बच्ची अर्बन अस्टेट क्षेत्र के पास पार्क में बरामद हुई है। जिसके बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया है।