नई दिल्ली : जोधपुर में पुलिस 2 करोड रुपए की नकली करेंसी पकड़ी गई है। पकड़े गए नोट 500 की शक्ल में है और एक ही सीरीज के बताए जा रहे हैं। इसको लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने एक शक्स को इस मामले में पकड़ा है। साथ ही 1 कार व भारी मात्रा में नकली नोट को जब्त किए हैं। जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक कार से लगभग 2 करोड़ रुपए की नकली करेंसी मिली है। इस संबंध में पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
शुरुआती जांच में यह सभी नॉट फेक करेंसी के रूप में पाए गए हैं, जो एक ही सीरीज के हैं। सूचना पर कार से करीब 2 करोड़ का कैश जब्त किया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और एक युवक को पकड़ा है। युवक नागौर जिले का निवासी बताया गया है। कार व कैश के साथ मिले आरोपी हनवंत से पूछताछ की जा रही है ।