फिरोजपुर: पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। इसमें अलग-अलग मामलों में फिरोजपुर पुलिस ने 9 किलो 593 ग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम, एक ड्रोन और 2 रिमोट, एक पिस्टल, एक कंप्यूटर कंडा, मोटरसाइकिल और कार बरामद और पांच को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है।
एसएसपी ने कहा कि पहले मामले में भारत-पाक सीमा के साथ लगते टेंडी वाला के पास एरिया में पुलिस और बीएसएफ ने सांझा ऑपरेशन कर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई 15 पैकेट जिसका वजन 7 किलो 677 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं आगे की जांच भी की जा रही है। हमारे पास लीड है और आने वाले समय में और भी कई खुलासे हो सकते हैं। दूसरे मामले में पुलिस और बीएसएफ में साझा ऑपरेशन कर पाकिस्तान से आया हुआ एक ड्रोन दो रिमोट और 1 किलो 400 ग्राम हेरोइन के साथ एक नौजवान को गिरफ्तार किया है। एसएसपी फिरोजपुर ने क हा आगे की जांच जा रही है इसके साथ कौन-कौन है आने वाले समय मेें इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 509 ग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम और एक पिस्टल के साथ चार को गिरफ्तार किया है।