बठिंडा: पुलिस ने एक बार फिर गुम हुए मोबाइल फोन तलाश कर असली मालिकों तक पहुँचाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की मदद से 222 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया है। बरामद मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग ₹25,47,400 बताई जा रही है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ही कुल 488 मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 66 लाख रुपये है।
जनवरी 2025 से अब तक बठिंडा पुलिस कुल 710 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है, जिनकी कुल कीमत करीब 91 लाख रुपये बनती है। गौरतलब है कि सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल अप्रैल 2023 से चालू है और इसके जरिए अब तक बठिंडा पुलिस 1052 गुम मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को सौंप चुकी है। एसएसपी ने कहा कि भविष्य में भी गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को राहत पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।