मेरठः उत्तर प्रदेश के संभल जिले की केला देवी थाने की पुलिस ने चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीजेपी पदाधिकारी राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की कबाड़ फैक्ट्री में छापा मारकर चोरी के वाहनों के पुर्जे बरामद किए हैं। राजेश सिंघल बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं। इससे पहले वह संभल जिले के बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं और संभल विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार भी रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कपिल सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सलेमपुर गांव में ‘आरआर एंड आर मेन्टैक प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को लाकर अवैध रुप से काटा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर छापा मारा। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री मे सुभाष सिंघल नाम का व्यक्ति मिला, जिससे फैक्ट्री के संचालक के बारे में पूछा गया तो बताया कि फैक्ट्री के संचालक कपिल सिंघल हैं जो अपने किसी निजी काम से बाहर गए हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने सुभाष सिंघल की मौजूदगी में फैक्ट्री में बने गोदाम में पड़े गाड़ियों के पुर्जों की जांच की। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से कई कटे हुए वाहनों के पुर्जे और कुछ आधे कटे हुए वाहन बरामद हुए।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में कपिल सिंघल से फोन पर संपर्क करके फैक्ट्री में पड़े पुर्जों के बारे में जानकारी मांगी गई है, हालांकि उन्होंने अब तक सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पुलिस ने फैक्ट्री की तालाबंदी कर उसकी वीडियोग्राफी की और कपिल सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कपिल सिंघल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 323 और 317(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। कपिल सिंघल ने अपनी सफाई में कहा है कि फैक्ट्री और जमीन उनके नाम नहीं है और यह पिछले छह महीनों से बंद है।