पठानकोट: शाहपुरकंडी थाना पुलिस ने डिफेंस रोड स्थित विक्टोरिया एस्टेट के एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर देर रात छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन दो आरोपी मौके से दीवार फांदकर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने मौके से 3,94,900 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विक्टोरिया एस्टेट स्थित एक किराए के मकान में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है।
सूचना मिलते ही शाहपुरकंडी पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा और आरोपितों को रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम 13/6/67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अड्डों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।