पंचकूलाः पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का परोसने वाले बार में रेड की। मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 में स्थित वेदा बार में क्राइम ब्रांच 26 की पुलिस टीम ने रेड करके 23 अवैध हुक्के और 45 पैकेट फ्लेवर के बरामद किए हैं। वहीं मौके पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी हेड क्वार्टर विक्रम नेहरा ने बताया कि पंचकूला में अवैध रूप से बार में हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार से कानून को ताक में रखकर हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा और उनकी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 5 के वेदा बार में छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में अवैध रूप से पिलाए जा रहे हुक्के और फ्लेवर बरामद किए। पुलिस के द्वारा अवैध रूप से हुक्का पिलाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और वेदा बार के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिसकी तलाश में पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
पंचकूला पुलिस के एसीपी हेड क्वार्टर विक्रम नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम के द्वारा सेक्टर 5 वेदा बार में छापेमारी की गई तो वहां पर अवैध रूप से लोगों को हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 23 अवैध हुक्के और 45 पैकेट फ्लेवर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में वेदा बार के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है लेकिन छापेमारी के दौरान मलिक और मैनेजर मौके से भागने में सफल हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।