मोगाः पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम “ड्रग्स पर वार” मुहिम के तहत एसएसपी मोगा अजय गांधी के दिशा निर्देश व डीएसपी सिटी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज मोगा की साधावाली बस्ती में नशा तस्करों के घरों की ड्रोन से चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लिया। इस जांच अभियान में डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह के साथ पीसीआर इंचार्ज खेम चंद परासर और एसएचओ सिटी साउथ वरुण मट्टू के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।
डीएसपी रविन्द्र सिंह ने बताया कि यह बस्ती नशा बेचने के मामलों के लिए बदनाम है और यहां कई कुख्यात तस्कर रहते हैं। आज ड्रोन की मदद से उनके घरों की जांच की गई। अक्सर देखा जाता है कि लोग तस्करों के घर के बाहर बैठे रहते हैं जबकि वे स्वयं अंदर रहते हैं जिसके चलते उन संदिग्धों पर ड्रोन से नजर रखी गई जो नशा के मामलों में संलिप्त हो सकते हैं। इस दौरान कई संदिग्ध वाहन पाए गए जिन्हें जांच के लिए पुलिस थाने ले जाया जाएगा तथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। तस्करों के घरों पर भी छापेमारी की गई। कुछ घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए हैं, जहां के निवासी फरार हैं। पुलिस तस्करों के घरों पर नजर रख रही है और यदि कोई संदिग्ध वाहन बस्ती में आता है तो उससे पूछताछ की जाती है। कई मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं और उनकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी रविन्द्र सिंह ने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वह नशा बेचने का काम छोड़ दे नहीं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आस-पास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस के साथ साझा करें ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।