ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पालकवाह में शराब के अवैध अहाते में रेड कर संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई कुलदीप कुमार अधिकारी पुलिस थाना हरोली पर आधारित पुलिस टीम गश्त पर पालकवाह में मौजूद थे तो शराब के ठेके के पास संजीव कुमार निवासी गांव सलोह की दुकान में कुछ लोग बैठकर शराब तथा चिकन अंडा इत्यादि का सेवन कर रहे थे जो पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे। पुलिस को तलाशी के दौरान दुकान के अन्दर टेबलों पर एक आधिया बोतल कांच, संतरा जिसमें वकाया करीब पांचवा हिस्सा शराव वची हुई पाई गई, टेवल नंवर दो पर दो शराव बोतल कांच मार्का ऊना नंवर 01 जिसमें एक बोतल खाली तथा दूसरी बोतल में वकाया करीब चौथा हिस्सा शराब बची थी, व तीसरे टेबल पर एक शराब बोतल, संतरा जो मौके पर खाली पाई गई ।
इसके अतिरिक्त शीशा के गिलास व प्लेटें जो शराब पीने के लिये इस्तेमाल किए जा रहे थे भी बरामद किए। जब इस संबंध में संजीव कुमार को अहाता चलाने वारे पूछताछ की गई तो वह कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।