रुड़कीः हरिद्वारा के रुड़की में सेक्स रैकेट के खिलाफ कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने रेड की। दरअसल, पुलिस ने श्रीनिवास होटल में यह रेड की। होटल में छापेमारी दौरान 8 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में होटल का मैनेजर भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार मलकपुर चुंगी के समीप स्थित होटल श्रीनिवास में पुलिस को सैक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में काबू किया। टीम ने होटल की चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को ना केवल कमरे और युवतियां उपलब्ध करवाई जाती थीं। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ जारी है।
रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की पहचान की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद नामों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अब होटल मालिक, संचालक और बिचौलियों के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आसपास के होटल और गेस्ट हाउसों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। कोतवाली प्रभारी ने साफ कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।