अमृतसरः देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजाब के अमृतसर में आ रही है। उसी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी अकाल तख्त साहिब के सचिव के सामने पेश होने अमृतसर आ रहे हैं। इन VVIP दौरों को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। दूसरी ओर, अमृतसर के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं।
इस संबंध में अमृतसर पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करके हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पूरी जांच कर रही है। पुलिस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेन मार्केट और शहर के सेंसिटिव इलाकों में भी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। DCP स्पेशल जे.एस. वालिया ने बताया, यह सारा ऑपरेशन त्योहारों के मौसम, गणतंत्र दिवस और चल रहे VVIP मूवमेंट को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। स्कूलों को मिली धमकियों की जांच के लिए साइबर सेल, राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर ई-मेल ट्रेसिंग की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना डरे अपना रोज़ का काम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को बताएं। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सर्तक है और कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।
बता दें, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को SGPC और सिख मामलों में दखलंदाजी के मामले में 15 जनवरी को तलब किया था। इस समन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब स्थित अकाल तख्त साहिब में पेश होने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी के चलते भी सुबह से ही श्री दरबार साहिब के बाहरी गलियारे में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं पेशी को लेकर करीब 4 बार समय में तब्दीली हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री की पेशी 12 बजे के करीब होगी। वहीं पहले सीएम मान हेरिटेज स्ट्रीट से पैदल श्री दरबार साहिब पहुंचने वाले थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत मान का काफिला सीधे दरबार साहिब के बाहर कॉरिडोर तक पहुंचेगा। कहा जा रहा है कि इस ऐसे पैदल जाने से कहीं न कहीं संगत को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था, क्योंकि सीएम के साथ उनके कई सुरक्षा कर्मी होते है जिसके चलते संगत को रोका जाता। इसी को देखते हुए सीएम मान का काफिला सीधे दरबार साहिब के बाहर कॉरिडोर तक पहुंचेगा।
