विरेन्द्र हीरा व मोहित हांडा को मैन ऑफ द मैच
ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस लाईन ऊना में पुलिस स्मृति दिवस 2023 के सन्दर्भ में पुलिस लाईन ऊना के क्रिकेट मैदान में क्रिकेट टूर्नामैंट की शुरूआत हुई। इस टूर्नामैंट में विजेता टीम के लिए 51,000 रुपये व उप-विजेता टीम के लिए 31,000 रुपये की ईनामी राशि रखी गयी है। इस टूर्नामैंट का पहला मैच तनोह एवं भदसाली की टीमों के बीच खेला गया। तनोह टीम द्वारा पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया गया व भदसाली की टीम 16 ओवर में 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस लक्ष्य को तनोह की टीम द्वारा 12.1 ओवर में हासिल कर लिया गया। इस मैच में तनोह की टीम 2 विकट से विजयी रही। इस मैच में विरेन्द्र हीरा जिन्होने भदसाली की टीम के सात खिलाड़ियों को आउट किया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इस सीरीज का दूसरा मैच एस पी ऊना-XI और लठियाणी की टीम के बीच खेला गया। SP Una-XI की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैंसला लिया गया। जो कि SP Una-XI की टीम द्वारा 20 ओवर 173 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा गया। जिसका पीछा करने उतरी लठियाणी की पूरी टीम 14.3 ओवर में 77 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जो कि यह मैच SP Una-XI की टीम द्वारा 96 रनों से जीत लिया गया। इस मैच में 51 रन बनाने वाले मोहित हाण्डा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।